अवैध मिट्टी खनन कराकर माफिया हो रहे मालामाल
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा का मजरा कुटी पर गांव में खनन माफिया मिट्टी के अवैध खनन के साथ हरियाली चट करने में लगे है । कुटी गांव में मिट्टी के अवैध खनन से वहा लगे पेड़ टीले पर टिकते जा रहे है ऐसे में हवा चलने व वर्षा होने पर पेड़ धराशाई होने की कगार पर है । कुटी गांव के ग्रामीणों का आरोप है की ककोढा के कुटी गांव में खनन माफिया जेसीबी लगाकर मानक के विपरीत मिट्टी का अवैध खनन कराकर एक नेशनल हाइवे चौड़ीकरण में लगी एक कार्यदायी सस्था के ठेकेदारों के हाथ बेच रहे है कार्यदाई संस्था के डंपर चालक प्रतिदिन दर्जनों की तादात में ओवरलोड मिट्टी लादकर तेज रफ्तार से निकलते है जिससे 6 माह पहले बनी लोक निर्माण विभाग की सड़क खस्ताहाल होकर जर्जर हो गई है जिससे कुटी गांव खाई में तब्दील होता जा रहा है । वही खनन माफिया मिट्टी बेचकर लाखो रुपए कमा रहे है । लोगो का आरोप है की खनन माफिया कई गांव में इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त है और जिम्मेदार उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराते है । लोगो ने कई बार पुलिस व राजस्व से शिकायत की लेकिन कार्यवाही नही हुई ।