Friday , December 20 2024

बांदा : प्रेम-प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है।
ग्राम दुर्गापुर निवासी अर्जुन उर्फ छोटू (20) दिल्ली में मजदूरी करता था। 20 फरवरी को उसकी शादी होनी थी, इसलिए वह गांव आया था। भाई भैरमदीन ने बताया कि दिल्ली में काम करने के दौरान लाला यादव और उसकी पत्नी बिटौला से अर्जुन की मित्रता थी। उनके साथ मुन्ना पांडे भी रहता था।
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बिटौला ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया, साथ में मुन्ना पांडे भी था। दरवाजा खोलने पर इन लोगों ने अर्जुन को उसे बीस हजार रुपये में काम करने का लालच दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। तभी बिटौला और मुन्ना पांडे ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला करके भाई की हत्या कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है। जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।