- मृतक एनटीपीसी के पंप हाउस में काम कर परिवार पालता था।उसकी मौत से पत्नी आशा देवी पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसका रो रोकर बुरा हाल है। अब उस पर चार बच्चों की परवरिश करने का बोझ बढ़ गया है।
रायबरेली (अमर चेतना) बुधवार की शाम ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर पुल पर अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात पुलिस ने युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे महावीर मजरे गंगेहरा गुलालगंज गांव निवासी शंभू यादव की पुल के पास एक दुकान पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह दुकान पर पान खाने के लिए रुका था। वहीं उसके पड़ोसी युवक दिलीप कुमार ने उसको गोली मारी थी। देर रात गोली चलने से वहां अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रात में गोली चलने की खबर से आसपास सनसनी फैल गई थी। सूत्रों की माने तो सूत्र बताते हैं कि मृतक अधेड़ का, आरोपी युवक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की ना मौजूदगी में अधेड़ का उसके घर आना जाना था ।उसके घर वाले कई बार संभू को मना भी किया था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था इससे युवक ने उसे मौत के घाट उतारने की ठान ली थी यही कारण है कि उसने बीती रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।