प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र में बीती 21 जनवरी को एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि सराय आनादेव बस स्टैण्ड के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान ग्राम नागापुर पूरे मोतीलाल निवासी महेन्द्र सिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह चौहान के रूप में हुई है।
इन्होंने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि घटना वाली रात को शराब के नशे में अधिक होने पर मोटर साइकिल का टायर बदलने को लेकर युवक का उन लोगों से झगड़ा हुआ था। हम दोनों ने मिलकर गमछा से गला कसकर युवक की हत्या की थी। इसके बाद पुलिस बचने के लिए इधर-उधर छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की।