Monday , December 23 2024

हाईकोर्ट महानिबंधक आशीष गर्ग का तबादला, राजीव भारती बने महानिबंधक

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग को हटाकर मथुरा का जिला जज बनाया गया है और मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का महानिबंधक नियुक्त किया गया है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में लापरवाही का महानिबंधक को खामियाजा भुगतना पड़ा है। ध्वजारोहण के समय ध्वज खुला नहीं। काफी देरी से ध्वजारोहण की व्यवस्था हो सकी। मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को ध्वजारोहण करना था।
हाईकोर्ट प्रशासन ने महानिबंधक के अलावा कई और न्यायिक अफसरों का स्थानांतरण किया है। हाईकोर्ट में निबंधक न्यायिक अचल नारायण सकलानी को मेरठ का विशेष न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि आगरा के विशेष न्यायाधीश लक्ष्मी कांत राठौर को निबंधक न्यायिक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बरेली कामर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य क्षितीज कुमार श्रीवास्तव को निबंधक न्यायिक तैनात किया गया है। हरदोई में तैनात एडीजे लोकेश नागर और गाजीपुर में तैनात कुश कुमार को न्याय विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। उप निबंधक सतीश कुमार पुष्कर की ओर से जारी आदेश में छह और न्यायिक अफसरों का तबादला किया गया है।