फतेहपुर। अफसरों की चौखट पर विरोधियों की बार बार की शिकायत से परेशान होकर दुकान निर्माण करवाया रहे मकान मालिक ने परिसर के बाहर दस्तावेजों का पोस्टर लगाकर सच जाने का शीर्षक लिख दिया।
हरिहरगंज मोहल्ला के ब्राडवेल मसीही चिकित्सालय के सामने स्थित पुराना मकान स्थित है जिसको लेकर दिनेश चंद्र, गुप्ता, राजेंद्र कुमार गुप्ता व बिंदा देवी जबकी दूसरे पक्ष से पन्ना लाल व राधे श्याम है। दो पक्षों की ओर से अपर सिविल जज न्यायालय में वाद विचाराधीन है और अदालत में वाद लंबित होने की दशा में विवादित स्थल पर पर स्टे कायम है। मकान पुराना व जर्जर होने की दशा में पन्ना लाल से 2020 में गैर विवादित भूमि का कुंछ अंश राजेंद्र सिंह द्वारा खरीद की गई। क्रेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा न्यायालय में चल रहे विवाद को देखते हुए गैर विवादित हिस्से की खरीद की गई है जिस पर निर्माण के लिये वह पुराने व जर्जर इमारत को तुड़वा रहा है। दूसरे पक्ष के दिनेश चंद्र गुप्ता समेत अन्य द्वारा निर्माण कार्य रोकने की मंशा से अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर भृमित करने का काम किया जा रहा है। गैर विवादित हिस्से को भी विवादित बताते हुए स्टे की कॉपी देकर उनका कार्य रोकने का कार्य किया जा रहा है जबकि पूर्व में अनेकों शिकायतो के चलते राजस्व विभाग द्वारा जांच भी की जा चुकी है जिसमें राजस्व विभाग द्वारा विवादित हिस्सा उनकी रजिस्ट्री से बाहर का क्षेत्र स्पष्ट है। बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों की बार बार आपत्ति किये जाने व झूठी शिकायतों के चलते उनके द्वारा सभी दस्तावेजों एवं अदालत में चल रहे वाद में लगाये गये भूमि के नक्शे को बोर्ड के माध्यम से परिसर के बाहर लगवा दिया गया है। जिसमें लोगों से सच जानने की अपील भी की गई है। वहीं क्रेता द्वारा मकान के बाहर इस तरह का पोस्टर लगाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।