Monday , December 23 2024

वार्षिक क्रीड़ा प्रीतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मंगलवार को शहर के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमननाथ मौर्या रहे। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा खो-खो कबड्डी, वालीवाल, दौड़, लांग जम्प, बैडमिंटन, तीरंदाजी, रिले दौड़, जैसे खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 80 मीटर रेस में कक्षा सात के ज्वाला हाउस के अनूप ने प्रथम स्थान हासिल किया। लाँग जम्प में ज्वाला हाउस के कक्षा आठ के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान, सूर्या हॉउस के कक्षा आठ के छात्र सनी कुमार ने द्वितीय जबकि तृतीय स्थान पर ज्वाला हॉउस के आशुतोष रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रशासक लालजी श्रीवास्तव व अमित श्रीवास्तव द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर रीना शुक्ला, श्याम साहनी, हिमांशु अग्रहरि, सृष्टि शुक्ला, संदीप यादव, संध्या पटेल, राहुल बाजपई आदि रहे।