रायबरेली( अमर चेतना) डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन युवक जीवित समझ कर डलमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे ।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दीनगंज निवासी प्रहलाद 22 वर्ष पुत्र धर्मेश उर्फ दिनेश मंगलवार को अपने घर से शौच करने के लिए तालाब की तरफ गया था। कुछ देर बाद ग्रामीणों को युवक का शव तालाब में उतराता दिखाई पड़ा जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीण युवक को जीवित समझ कर सीएचसी ले गए जहां तक चकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।युवक की मौत की खबर सुनकर उसकी मां नन्हीं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 3 माह पूर्व युवक के पिता की मौत हो चुकी है । मृतक दो थे जिसमे मृतक पहलाद बड़ा था कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक को मिर्गी का दौरा आता था, इसके चलते युवक की मौत हो गई है मामले की छानबीन की जा रही है।