Monday , December 23 2024

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना पर बीटीसी शिक्षक नाराज

फतेहपुर। एनपीएस न लेने व प्रान पंजीकरण न कराने वाले याची विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक न रोके जाने वाले उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी व जिला कोषागार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आदेश का अनुपालन कराये जाने की मांग की।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी व जिलाध्यक्ष प्रशांत पांडेय की अगुवाई में बीटीसी शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत वित्त एवं लेखाधिकारी व जिला कोषागार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एनपीएस/प्रान पंजीकरण व कटौती न कराने वाले शिक्षक कर्मचारियों का वेतन बाधित किया जा रहा है जो उचित नही है। बताया कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 जनवरी को निर्णय पारित किया कि अग्रिम आदेश तक किसी भी शिक्षक/कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जायेगा। मांग किया कि उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए एनपीएस न लेने/प्रान पंजीकरण न कराने वाले याची विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के किसी भी सदस्य शिक्षक का वेतन न रोका जाये। इस मौके पर महामंत्री बृजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।