Wednesday , December 18 2024

जिला पंचायत उपचुनाव: पहले दिन पांच नामांकन

– जेठानी की रिक्त सीट से देवरानी बनी उम्मीदवार
– जिप सदस्य के निधन से रिक्त हुई थी सीट

फतेहपुर। जिला पंचायत उप निर्वाचन के प्रथम दिन पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वार्ड नम्बर 19 अमौली वार्ड की सीट सदस्य राम देवी पत्नी शिव बदन सिंह के निधन से रिक्त हुई थी। नामांकन के प्रथम दिन पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिमांजलि पत्नी लोकेंद्र कुमार एडवोकेट ने अधिवक्ता के अलावा सुनील तिवारी, कृष्ण गोपाल एडवोकेट, इंदल निषाद, रजत गुप्ता, राजेंद्र सिंह मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी पूजा पटेल पत्नी बृजेंद्र पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके साथ लोकेंद्र नाथ, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, राजू सोनकर, वीरू यादव मौजूद रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य रही रामदेवी की देवरानी रेनू प्रजापति पत्नी ओम प्रकाश ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेनू देवी प्रजापति ने कहा कि क्षेत्रीय जनता उनके साथ है सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता के सहयोग से उन्हें विजय हासिल होगी। इस अवसर पर उनके साथ दयाराम, अंकित प्रजापति, राम विशाल, राम अवतार, बाबूलाल भी मौजूद रहे। वहीं सुनीता देवी व रेशू पटेल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।