खागा/फतेहपुर। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक खंड निर्वाचन के तहत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में सोमवार को नगर के सपाईयों ने विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों से संपर्क करके वोट मांगने की अपील की।
खागा नगर अध्यक्ष व सेवानिवृत्त डीआईजी रामतीरथ परमहंस ने शुकदेव, आशा सिंह, जनहितकारी, कमला बालिका, गिरजा देवी, बाल मंदिर, निशा इंटर कालेज समेत अन्य विद्यालयों में पहुंचकर इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी पद के सपा प्रत्यासी डा एसपी सिंह पटेल के लिए जन सम्पर्क करके वोट मांगे। सपाईयों ने शिक्षकों का आहवान किया कि सपा की एक ऐसी पार्टी है जो शिक्षकों के हित में काम करती है। यदि सपा प्रत्याशी को जिताने का काम किया तो प्रदेश के शिक्षकांे की आवाज उठाई जायेगी उनकी मांगों को लेकर संघर्ष किया जायेगा। इस मौके पर प्रेम शर्मा, दिनेश तिवारी, अखिलेश मौर्या, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, राघवेंद्र यादव, शिव सिंह यादव, संतोष सिंह यादव, गुरुजी ननकू तिवारी, समीर शेख भी मौजूद रहे।