ऊंचाहार(अमर चेतना) पैतृक भूमि पर कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । लेखपाल और राजस्व निरीक्षक आदेश के बावजूद जमीन की पैमाई स भी नहीं कर रहे है । परेशान महिला ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है ।
मामला नगर पंचायत के मुहल्ले तकिया नुर शाह का है । मुहल्ले की रहने वाली सैयदा बेगम पत्नी रसीद का आरोप है कि उनकी मुहल्ले में पैतृक जमीन है । जिस पर कुछ लोगो ने जबरन कब्जा कर रखा है । इस मामले में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था । जिसमे अधिकारियों ने भूमि नापने का आदेश राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को दिया था । किन्तु अवैध कब्जाधारियों के दबाव में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक इसकी भूमि की पैमाईश नहीं कर रहे है । अब महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत की है ।