Saturday , December 21 2024

अधिवक्ताआंे के लिए कल्याणकारी योजनाआंे को बनाया जाएगा प्रभावी-अजय

बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन ने वकीलों से मुलाकात कर सुनीं समस्याएं

प्रतापगढ़। यूपी बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ल ने कहा है कि अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी बनाए जाने के लिए बार कौसिल लगातार संघर्षरत है। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए निर्धारित समयावधि के उपरान्त पेंशन व युवा अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी भत्ता जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं तेजी से प्रभावी बनाई जाएगी। सोमवार को यहां साथी अधिवक्ताओं की बैठक मे बार कौंसिल के सदस्य अजय शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं के किसी भी प्रकार के उत्पीडन को लेकर हर जरूरी संघर्ष भी मजबूती से किया जाएगा। अजय शुक्ल ने साथी अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके मान सम्मान व अधिकारो के प्रति जागरूक भूमिका का निर्वहन जारी रखेगें। बैठक मे स्थानीय अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल सदस्य अजय को अपनी समस्याएं बताते हुए दीवानी तथा तहसील परिसर मे लाइब्रेरी की स्थापना कराए जाने का भी सामूहिक प्रस्ताव सौंपा। बैठक के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव के संयोजन में पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ल को अधिवक्ता गौरव सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता दीपेन्द्र तिवारी व संचालन अनुशासन समिति के सदस्य अजय शुक्ल ने किया। इस मौके पर उदयराज पाल, सिंटू मिश्र, राजेश मौर्या, शेैलेन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, विभूति शुक्ला, मनीष दुबे, आलोक मिश्र, मो. इरफान, सीताराम मौर्य आदि अधिवक्ता रहे।