Monday , December 23 2024

सड़क सुरक्षा को लेकर लालगंज नगर में निकली विशाल जागरूकता रैली

प्रतापगढ़। नगर में यातायात सुरक्षा को लेकर सोमवार को विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के संयोजन मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर निकली रैली ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता दी। नेशनल हाईवे के सीएचसी गेट से शुरू हुई जागरूकता रैली मे पुलिसकर्मियों के साथ नगर के व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं व छात्र छात्राओं एवं शिक्षको तथा आम लोगों को काफी उत्साह मे देखा गया। नगर के राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज, धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के शिक्षको व छात्र छात्राओं के साथ पुलिसकर्मी तथा अधिवक्ता हाथों में सडक सुरक्षा जागरूकता के स्लोगन लेकर रास्ते मे राहगीरो तथा वाहन चालको को यातायात नियमो की भी जानकारियां देते दिखे। रैली बहुगुणा पीजी कालेज गेट होेते हुए एसबीआई तथा इंदिरा चौक से सीओ कार्यालय होते हुए कोतवाली मुख्यालय पहुंची। यहां प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने रैली मे शामिल बडी संख्या मे लोगों को सडक सुरक्षा का संकल्प दिलाया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यातायात नियमो के प्रति सावधानी बरतने से ही जीवन सुरक्षित हो सकेगा। कार्यक्रम में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल, सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मण्टू ने भी सडक सुरक्षा की जीवनोपयोगी महत्वता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एसएसआई जावेद अहमद व संयोजन उप निरीक्षक राजेश कुमार ने किया। रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी निकेत भारद्वाज ने लोगों के प्रति विभाग की ओर से आभार जताया। सडक सुरक्षा रैली के मार्गो पर अलग से भी एहतियातन शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स की मुस्तैदी देखी गयी। वहीं नगर के लोगों मे भी रैली को लेकर उत्साह दिखा। रैली की सफलता से खुश पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर मे छात्र छात्राओं का मुंह भी मीठा कराया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेष तिवारी, विनय शुक्ल, प्रमोद सिंह, राजेश्वर यादव, संजय सिंह, व्यापार मण्डल के महामंत्री रमेश कौशल आदि रहे।