24 जनवरी को नामांकन, 9 फरवरी को मतदान व दस को होगी मतगणना
फतेहपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्य के वैधानिक रूप से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम तिथि 24 जनवरी को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का 25 जनवरी को पूर्वाहन 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। 27 जनवरी को पूर्वान्ह दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। 27 जनवरी को अपरान्ह तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। नौ फरवरी को पूर्वान्ह सात बजे से अपरान्ह पांच बजे तक मतदान व दस फरवरी को पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में होगा। मतदान पूर्व में निर्धारित मतदान केन्द्रों/स्थलों पर सम्पन्न होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा तथा जिला पंचायत सदस्य के पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा।
इन सीटों पर होंगे चुनाव
विकास खंड का नाम वार्ड संख्या आरक्षण
अमौली (जिला पंचायत सदस्य) अमौली अनुसूचित जाति महिला
तेलियानी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) त्रिलोकीपुर वार्ड नं. 72 महिला
भिटौरा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) बरई खुर्द वार्ड नं 59 अनारक्षित
भिटौरा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) मकनपुर वार्ड नं. 79 अनारक्षित
भिटौरा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) औढ़ेरा वार्ड नं. 85 अनुसूचित जाति महिला