Monday , December 23 2024

दो किशोरियों ने किया जान देने का प्रयास

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो किशोरियों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव गांव निवासी जगदेव प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री राबी देवी को मां ने किसी बात को लेकर डाट दिया। इसी बात को लेकर उसने जहर खा लिया। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहरा गांव निवासी सुरेश की 14 वर्षीय पुत्री कामिनी सिंह ने पिता की डाट से क्षुब्ध जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ देर बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां कामिनी की हालत गंभीर बनी है।