प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमणीयों द्वारा गांव में सडक के किनारे बनी कच्ची एवं पक्की नाली मे मिटटी डालकर सार्वजनिक जलनिकासी बाधित करने की बात कही है। ग्रामीणो का कहना है कि सडक के बगल सरकारी नाली का निर्माण कराया गया है। कुछ लोगों ने नाली मे मिटटी डाल दिया है जिसके कारण सडक पर जलभराव हो गया है। समस्या के कारण लोगों का पक्की सड़क पर आवागमन दूभर हो गया है। गांव के गया प्रसाद, गीता देवी, संतोष कुमार मिश्र, हरीलाल, रोहित गौतम, संजय कुमार, प्रेमा देवी, रामऔतार आदि ने शिकायती पत्र मे नाली से अवरोध हटवाये जाने की गुहार लगायी है। एसडीएम सौम्य मिश्र ने शिकायती पत्र पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को पुलिस बल के साथ मौके की जांच कर सार्वजनिक नाली से अवरोध समाप्त कराए जाने के निर्देश दिये है।