कठुआ। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के हटली मोड़ से शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा कठुआ के हटली मोड़ से लेकर चढ़वाल तक जाएगी। करीब 25 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ आवाजाही बंद कर दी गई है। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पीछे से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया जा रहा है।
वहीं यात्रा के दौरान बारिश भी शुरू हुई लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के बीच भी यात्रा लगातार जारी रही। राहुल गांधी के साथ शिव सेना सांसद संजय राउत, जेकेपीसीसी सहित हजारों समर्थक बारिश में उत्साहपूर्वक दिखे। भारत जोड़ो भारत जोड़ो, राहुल गांधी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, राहुल गांधी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारों से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग गूंज उठा। यात्रा में बारिश के दौरान राहुल गांधी ने रेनकोट पहना था, करीब 6 किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपना रेनकोट खोल दिया और वापस टी-शर्ट में यात्रा करते नजर आए। खबर लिखे जाने तक यात्रा पल्ली मोड़ के समीप पहुंची थी।