प्रतापगढ़। रंजिशन हुई मारपीट मे पुलिस ने तीन आरोपियो के खिलाफ गुरूवार को मारपीट तथा धमकी व तोडफोड का केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे वृन्दा शुक्ल का पुरवा ढिगौसी निवासी तीर्थराज के पुत्र बृजेश कुमार शुक्ल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि अठारह जनवरी को रंजिशन गांव के उमाकांत शुक्ल पुत्र रामकृपाल तथा आशीष पुत्र उमाकांत व नीलम पत्नी उमाकांत ने दरवाजे पर आकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियो ने गाली देते हुए उसका टिन शेड तोड दिया। शोर मचने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उमाकांत समेत तीन के खिलाफ मारपीट तथा धमकी आदि का केस दर्ज किया है।