Wednesday , December 18 2024

रायबरेली ने जीता टूर्नामेण्ट का उदघाटन मैच

प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लाक के पिंजरी गांव में गुरूवार को अर्न्तजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का रोमांचक शुभारंभ हुआ। जिले समेत पडोसी जिले अमेठी, गौरीगंज तथा रायबरेली के सलोन आदि की टीमो के बीच खेले जा रहे मैच में रायबरेली टीम तथा जायस टीम के बीच उदघाटन मैच हुआ। उदघाटन मैच में विजेता का खिताब रायबरेली की टीम ने एकतरफा मुकाबले में अपने नाम कर लिया। रायबरेली की टीम ने बारह ओवर के मैच में एक सौ तीस रन बनाए। वहीं जायस की टीम सत्तर रनों पर ही ऑलआउट होकर मैच गंवा बैठी। मैच का शुभारंभ जिपंस के प्रतिनिधि अशोकधर द्विवेदी ने खिलाडियो का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होनें कहा कि खेल के जरिए हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को मजबूती मिला करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने किया। टूर्नामेण्ट के संयोजक अजीत प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण दिया। मैच को देखने के लिए बडी संख्या मे खेल मैदान पर युवाओं व ग्रामीणों को दर्शक दीर्घा मे उत्साहित देखा गया। इस मौके पर प्रधान मुन्ना सिंह, प्रधान लव सिंह, प्रधान अनवारूल, गोविंद मिश्र, सैफ खॉन, शेर मोहम्मद आदि रहे।