फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के पूर्वी बाइपास एनएच-2 में मंगलवार की शाम 42 वर्षीय ट्रक चालक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रान्त के जिला रोहतक निवासी रामपाल का पुत्र सुनील कुमार जो ट्रक चालक था बताते है कि सुनील जामनगर से प्लास्टिक दाना लादकर बनारस आ रहा था तभी थरियांव बाईपास एनएच-2 में अचानक उसको आर्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।