Monday , December 23 2024

स्वास्थ्य टीम ने लालगंज सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ़। कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। डा. प्रियंका की अगुवाई मे डा. रंजन व डा. राजेश पटेल समेत तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल मे स्वास्थ्य व्यवस्थाआंे तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बारे मे जानकारी हासिल किया। टीम ने ओपीडी, लैब, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष, प्रसूता कक्ष, ऑपरेशन कक्ष के साथ ही आयुष्मान वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने मरीजो से भी पूछताछ कर अस्पताल मे मिल रही निशुल्क सुविधाओ के बाबत हकीकत खंगाली। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल मे स्वच्छता व्यवस्था को भी देखा। प्रसूता कक्ष व महिला वार्ड में प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओ व दवा के रखरखाव की भी टीम द्वारा बिंदुवार जानकारी हासिल की गयी। अस्पताल की व्यवस्थाओं से टीम फिलहाल संतुष्ट नजर आयी। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने जांच टीम को वांछित जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर बीपीएम बृजेश पाण्डेय, फार्मासिस्ट देव कुमार दुबे, मान सिंह, अरविंद शुक्ल, आदि मौजूद रहे।