Monday , December 23 2024

सांड के हमले से वृद्ध की मौत

फतेहपुर। सुल्तानपुर थाना घोष के लोहारन का पुरवा मजरे खरगुपुर में मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खड़े 72 वर्षीय वृद्ध को आवारा सांड ने पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लोहारन का पुरवा निवासी स्व0 घासी उर्फ घसीटे का पुत्र बाबूराम मंगलवार की दोपहर अपने घर के बाहर खड़ा था तभी गांव में घूम रहा आवारा सांड ने वृद्ध को उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।