Monday , December 23 2024

घर में घुसकर महिला की पिटाई, महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 

फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के चिरई(किशनपुर) गाँव निवासिनि एक महिला व उसके नाबालिग पुत्र को उसके पड़ोसी आरोपितों ने पति की गैर मौजूदगी में दबंगई पूर्वक घर मे घुसकर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने खखरेरू पुलिस को आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गाँव निवासिनि विशाखा देवी पत्नी अजय लाल घर मे अपने नाबालिग पुत्र के साथ रहती है। जबकी उसका पति परदेश में प्राइवेट नौकरी करता है।
बीते शनिवार को पीड़िताअपने पुत्र के साथ घर के बाहर बैठी थी।
तभी आरोपित पड़ोसी अखिलेश कुमार व मिथिलेश कुमार पुत्रगण भैया लाल आ धमके जिन्होंने पीड़िता महिला व उसके नाबालिग पुत्र से अकारण गाली गलौज करने लगे। जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंगो ने महिला व उसके पुत्र को घर मे घुसकर लाठी डण्डो से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़िता महिला की चीखपुकार सुनकर पहुंचे पीड़िता के स्वजनों ने आरोपितों को ललकारा तो वो जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये।
पीड़िता ने पुलिस को आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने पुलिस पर मामले की अनसुनी करने व आरोपितों से सांठगांठ कर उनका बचाव करने के लिए पीड़िता के ऊपर सुलह समझौते का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया।
जिसने स्थानीय पुलिस खासकर हल्का इन्चार्ज पर बार बार थाने बुलाकर प्रताड़ित करने व आरोपितों से सुलह न करने पर नाबालिग पुत्र को फर्जी मुकद्दमे में फँसाए जाने की पुलिसिया घुड़की देने का आरोप लगाया है।
मामले के बावत जब थाना प्रभारी खखरेरू से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने व पीड़िता द्वारा पुलिस पर लगाए जा रहे सुलह समझौते व अन्य आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद व निराधार करार दिया है।