फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्हू का डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया है।
जानकारी के अनुसार कुन्हू का डेरा निवासी सुधीर की शादी 22 जून 2021 को चॉदपुर थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव निवासी कविता के साथ हुई थी। बताते हैं कि मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने घर के अंदर पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुये बताया कि 50 हजार रूपये की मांग को लेकर सास केशकली, ससुर रामबिलास, बड़ी नन्द विमलेश व मामा भैरव उसे प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री को पीट-पीटकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं ससुरालीजनों का कहना है कि उसका मायके में ही किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चलता था। जिसके कारण आए दिन मायके जाने की बात करती थी। मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया।