Monday , December 23 2024

बोई गई फसल पर चलवाया ट्रैक्टर, सुरक्षा को तैनात रही पुलिस

रायबरेली  ऊंचाहार :- जिले में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 बीघा अवैध जमीन को कब्जामुक्त कराया है। यहां पर अवैध तरीके से सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर भू माफिया द्वारा खेती की जा रही थी। इसको लेकर तहसील प्रशासन ऊंचाहार सजग हुआ।

दलबल के साथ एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्रा व तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता रविवार को ग्राम सभा धूता पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 367,339,342 को चिह्नित कर लगभग 25 एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराकर ग्राम प्रधान बलराम यादव के सुपुर्द की।

प्रशासन ने दिलाया कब्जामुक्त

बता दें कि धूता ग्राम सभा में गोशाला के निकट पूरे लोनियन मजरे धूता निवासी राधे श्याम, राम बरन, कुमार पाल, अरिहंत पुत्र धर्मराज के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। तहसील प्रशासन ने 25 बीघे में बाई गई फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जामुक्त कराया। छेदी पुत्र कनही, बनवारी पुत्र प्रेम की जमीन जो कि अवैध रूप से कब्जा की गई थी, उसको मुक्त कराकर राम किशुन पुत्र बदलू को जमीन पर कब्जा दिलाया गया।

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

तहसीलदार ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। यहां पर 25 बीघा जमीन अवैध रूप से कब्जा की गई थी, जिसे मुक्त करवाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर ऊंचाहार थाने की पुलिस और SDM भी मौजूद थे।