Tuesday , December 17 2024

रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन

रायबरेली( अमर चेतना)  रायबरेली में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सूर्या होटल में सैकड़ों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केक काटकर बहन कुमारी का जन्मदिन मनाया। मायावती जिंदाबाद-बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जश्न के रूप में जन्मदिन मनाया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सूर्या होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिले में विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बनाया गया। बसपा नेता ने कहा कि जब बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश में हुआ करती थी तब अच्छे-अच्छे माफियाओं को गर्मी में भी ठंड लगती थी।

बसपा मजबूती से लड़ेगी चुनाव

इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इंकार कर दिया है। अब हमारी पार्टी खुद मजबूत होकर हर विधानसभा हर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। पूरी मजबूती के साथ बसपा की सरकार बनेगी।

 

 

बीजेपी के राज में गुंडा गर्दी शूरू

यही नहीं बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि बसपा की सरकार में गुंडा माफिया गिरी खत्म हो गई थी। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार और समाजवादी पार्टी की सरकार आई है तब से गुंडाराज फिर शुरू हो गया है।

फाइल 

बसपा ने दलितों के लिए बढ़-चढ़कर किया काम

बहुजन समाज पार्टी की सरकार गुंडा माफियाओं के लिए नहीं बल्कि गरीब दलित मुस्लिम वर्ग के लोगों के लिए बढ़-चढ़कर काम करती थी। हर तरीके से कंधे से कंधा मिलाकर सरकार लोगों के साथ खड़ी रहती थी। लेकिन इस समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई से जूझना पड़ रहा है।