– मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, की सबके सुख व मंगलमय जीवन की कामना
– पूरे प्रदेश में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम : मुख्यमंत्री
गोरखपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति का पर्व जगतपिता सूर्य की उपासना, प्रकृति की पूजा करने व उसके साथ तारतम्य स्थापित करने का अद्भुत संयोग है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में अलग-अलग नामों और रूपों में मनाया जाता है। उत्तर भारत में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व के रूप में मनाई जाती है। लाखों की संख्या में कल्पवासी प्रयागराज में एक महीने तक प्रवास करते हैं। साधना और अनुष्ठान के कार्यक्रम के साथ जुड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का स्नान प्रयागराज और अन्य तीर्थों में पूरे उत्साह व उमंग से प्रारंभ हो चुका है। गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवावतार भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने आए हैं।
जगतपिता सूर्य से प्रदेशवासियों के शुभ व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व पर सूर्यदेव का उत्तरायण होना हर प्रकार के सुख और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए प्रशस्ति तिथि मानी गई है। आज से मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ होंगे।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व पर प्रयागराज और गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था व्यक्त कर रहे हैं। अन्य तीर्थों जैसे हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में, बदायूं के कछला घाट, मुजफ्फरनगर के शुक तीर्थ, काशी आदि तथा हर पवित्र नदी-सरोवरों पर लाखों श्रद्धालु स्नान-दान से जुड़कर अपनी आस्था को व्यक्त कर रहे हैं। सनातन संस्कृति के पर्वों पर स्नान-दान का अपना विशेष महत्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी प्रकार के इंतजाम हैं। गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दिन भर आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाएगी। मकर संक्रांति पर परंपरागत आयोजनों का भी शुभारंभ हो रहा है। गोरखनाथ मंदिर में एक माह तक चलने वाला खिचड़ी मेला भी प्रारंभ है। श्रद्धालुजन की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूरी सतर्कता के साथ नजर रखी जा रही है।