फतेहपुर। करंट से हादसों में शुक्रवार दोपहर बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। खेत पर टूटे तार की चपेट में आने से बालक की मौत हुई है। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर नाराजगी जताकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर ग्रामीणों को शांत किया।
धाता थाना क्षेत्र के सेमरहटा गांव निवासी मूलचंद्र पासवान का पुत्र शनी (10) प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था। वह दोपहर को खेत जा रहा था। पिता
ने बताया कि सरसों के खेत में कई दिन से हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। उसी तार की चपेट में आने से बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि उपकेंद्र में तार टूटने की सूचना दी गई थी। इसके बाद भी तार को ठीक नहीं किया गया। तभी हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक बालक के दो भाई और एक बहन है। मां अनीता बेटे की मौत से बदहवास दिखी। उधर, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार (27) अपने मामा बृजेश रैदास के गांव असोथर थाना क्षेत्र के बेरूई मकर संक्रांति पर्व मनाने आया था। बृजेश कुमार ने बताया कि भांजा दोपहर को कपड़े धोने के बाद सुखाने के लिए तार में फैलाने लगा। घर के बाहर लगे बिजली पोल के सपोर्ट वायर में तार बंधी थी। सपोर्ट वायर में करंट आने की वजह से भांजे की चिपकने से मौत हो गई। मृतक के दो भाई सर्वेश और राहुल
हैं। हादस से मां ललिता देवी का हाल बेहाल दिखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।