Friday , December 20 2024

जिला खनन टीम ने अवैध खनन से जुड़े 1018 वाहन किया जब्त , 11 करोड़ 65 लाख की जुर्माना

103 बालू माफिया के खिलाफ किया एफआईआर ,108 को भेजा जेल

>> वर्ष 2023 में अवैध बालू खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई तेज

पटना। सीएम नीतीश कुमार के नये बालू नीति से सरकारी खजाना भरना शुरू हो गया हैं और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी तेज़ हो चला हैं ।  खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजौत कौर का स्पष्ट आदेश है की राज्य में बालू का कारोबार बढ़ेगा लेकिन अवैध बालू कारोबार नहीं चलेगा । सभी डीएम सख्ती से पालन करें । इसी कड़ी में जिलाधिकारी डा चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना जिले के खनन टीम व टास्क फोर्स ने डीएमओ कुमार गौरव के नेतृत्व में 9 माह में  407 छापेमारी कर 108 बालू माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं अवैध बालू कारोबार में जुड़े 103 के खिलाफ एफआईआर किया गया ।
      पटना जिला खनन टीम एवं टास्कफोर्स द्वारा अवैध बालू खनन से जुड़े 1018 वाहनों को जब्त किया गया एवं इनसे करीब 11 करोड़ 65 लाख रूपये जुर्माना के तौर पर वसूली किया गया ।जो नियमित छापेमारी में अबतक का सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैं । जब्त वाहनों में ट्रैक्टर -687 ,पोकलेन -33 ,जेसीबी -14 ,हाइवा -130 ,मिनी हाइवा-1 ,ट्रक -113 ,पिकअप -16 ,टीपर-5 ,नाव-4 ,लोडर-4 ,टेलर-3 ,डीसीएम-1 हैं ।
        वर्ष 2022 के नवंबर माह में बालू माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सबसे बड़ी कार्रवाई किया गया। जो अवैध बालू कारोबार करनेवाले का कमर तोड़ कर रख दिया । नंबर माह में  कुल 82 छापेमारी में 61 गिरफ्तार हुये एवं 231 वाहनों को जब्त किया गया । 37055 घनफीट अवैध बालू एवं 350 घनफीट पत्थर जब्त किया गया । जबकि बीते वर्ष 2022 में कुल 5 लाख 28 हजार 799 घनफीट बालू जब्त की कार्रवाई किया गया
           वर्ष 2023 में अवैध बालू खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई तेज हो गयी हैं । बीते दो दिन पहले सचिवालय स्थित खनन मुख्यालय में मीटिंग में यह तय कर लिया गया है की बालू के अवैध कारोबार से सरकार के राजस्व की क्षति होती हैं । इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । कोई भी रसूखदार क्यों न हो उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा । जिला खनन टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं । अवैध बालू कारोबार व चोरी से बालू-मिट्टी ले जाते कई हाइवा को जब्त किया गया हैं । एक प्रति हाइवा 2 – 3 लाख रूपये तक का जुर्माना किया गया हैं । राजस्व वृद्धि को देखते हुये शेष बालू का टेंडर इस माह तक कर लेना है ।