फ़तेहपुर। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर की घनी आबादी की सड़कों पर पानी भर जाने से सड़कें तलाब में तब्दील हो गयीं है। जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से रानी कालोनी, आवास विकास, खलीलनगर, सैय्यदवाड़ा मोहल्ले की सकरी गलियों में भीषण जलभराव हो गया है जिससे लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं जबकि इलाके से गुजरने वाले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों में पानी भरने से महिलाएं व बच्चे आने जाने के लिए गंदे पानी के अंदर से होकर जाने को मजबूर है। जलभराव की समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासियों को नगर पालिका, स्थानीय प्रशासन, विधायक एवं सांसद पर क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीर न होने को लेकर आक्रोश देखने को मिला। वहीं जलभराव की समस्या को तालाबों पर अतिक्रमण को एक अहम वजह भी बताते हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। निचली आबादी वाले मोहल्ले खलीलनगर, सैय्यदवाड़ा, खेलदार व बिंदकी बस स्टॉप, इमिलिया बाग आदि मोहल्लों में निकासी की समस्या होने से जलभराव हो गया। मोहल्लों की गलियां में काफी जलभराव होने के सड़के तालाबां की शक्ल में तब्दील हो गयीं हैं। जिससे वहां रहने वाले लोगों को अपने अपने घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है, जबकि ज़रूरत पर निकलने वाले लोगों को कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। जलभराव की वजह से दो पहिया वाहनों के साइलेंसर में पानी भर जाने से वाहनों के पानी के बीच में ही बन्द होने से लोगों को अपने वाहनों को धक्के लगाते हुए भी देखा जा सकता है। जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा पम्पिंग सेटों को लगाकर जल निकासी की अस्थाई रूप से व्यवस्था की गयी है लेकिन उसके बाद भी जनभराव की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है।