Monday , December 23 2024

पुलिस कर्मियों ने चाय पिलाकर ठंड से दिलाई राहत

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भीषण ठंड में आमजन को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों की पुलिस को चाय वितरण करने के निर्देश दिये थे। निर्देशों पर अमल करते हुए सभी थाना प्रभारियों व सहयोगी पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके चाय वितरण करने का काम किया। पुलिस के इस मानवीय चेहरे की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
जिले के कल्यानपुर थाना प्रभारी नीरज सिंह के अलावा थरियांव, असोथर, हुसैनगंज, महिला थाना टीम ने अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण किया और ठंड के बीच बाहर निकले लोगों को रोक-रोकर गर्मा गर्म चाय पिलाई। चाय पीकर सभी ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया। पुलिस कर्मियों का कहना रहा कि एसपी के निर्देशन में चाय वितरण किया जा रहा है। आगे भी इस तरह के कार्य पुलिस कर्मियों की ओर से किए जाते रहेंगे।