प्रतापगढ़। क्षेत्र के उमापुर वार्ड निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक पं. श्रद्धानंद के आकस्मिक निधन पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गहरा दुःख जताया है। स्वर्गीय श्रद्धानंद मिश्र 80 लालगंज के मॉडल प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक रहे। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय श्रद्धानंद मिश्र ने प्राथमिक शिक्षा को आदर्श स्वरूप देने मे प्रेरणास्पद भूमिका का आजीवन निर्वहन किया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी उनके विनम्र व्यक्तित्व एवं आदर्श शिक्षक के रूप मे दी गई सेवाओं को अतुलनीय कहा। दिवंगत श्रद्धानंद मिश्र के पुत्र शिवानंद मिश्र स्थानीय नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में शिक्षक हैं। श्रद्धानंद के निधन पर पूर्व मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आचार्य रामअवधेश मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, साहित्यकार डा. नागेन्द्र अनुज, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, प्रधान प्रतिनिधि राममिलन वर्मा, बीडीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डा. रामसमुझ मिश्र अकेला, अधिवक्ता प्रमोद मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद मिश्र, पं0 कमलेश मिश्र, प्रधान गिरिजाशंकर दुबे, रीना सिंह, आदि ने शोक जताया है।