प्रतापगढ़। एसडीएम के तबादले को लेकर वकीलों का सोमवार को पांचवे दिन आंदोलन जारी दिखा। तहसील परिसर में वकीलों ने घूम घूम कर एसडीएम वापस जाओ के नारे लगाए तथा एसडीएम कार्यालय के सामने आम सभा में वकीलों ने एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर तंज कसे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम का तबादला न हुआ तो मंगलवार से तहसील मे सभी अदालतो का अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे। वहीं सोमवार को भी आन्दोलनरत अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में न्यायिक कामकाज से अपने को विरत रखा। सभा का संचालन करते हुए महामंत्री शेष तिवारी ने कहा कि एसडीएम सौम्य मिश्र को लेकर जिला प्रशासन हठवादिता त्यागे और उन्हें अविलम्ब तहसील से स्थानांतरित किया जाना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि लालगंज के वकीलो का एसडीएम के खिलाफ यह मोर्चा अब पूरे जिले के अधिवक्ताआंे के संघर्ष का मुददा बनेगा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, विकास मिश्र, संतोष पाण्डेय, संदीप सिंह ने कहा कि डीएम को चाहिए कि अब लालगंज एसडीएम को अधिवक्ताआंे एवं तहसील क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान कर वापस बुला लेना चाहिए। आमसभा ने सोमवार को जूनियर बार प्रतापगढ़ के अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र तथा महामंत्री संतोष नारायण तिवारी के साथ कुण्डा तथा रानीगंज, पट्टी व सदर तहसील अध्यक्षो को भी प्रस्ताव भेजकर समर्थन की गुहार की है। इस मौके पर दिनेश मिश्र, विनय शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, सिंटू मिश्र, धीरेन्द्र मिश्र, इरफान, घनश्याम मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, रामअंजोर तिवारी, संजय सिंह, केबी सिंह, विनय शुक्ला, आदि अधिवक्ता रहे।