Wednesday , December 18 2024

टैक्स बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

फतेहपुर। शहर के तांबेश्वर मंदिर के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के को-चेयरमैन प्रशांत सिंह पटेल व विशिष्ट अथिति के तौर पर राम प्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संगठन ने शिरकत की। उन्होने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उमेश कुमार मौर्य को अध्यक्ष, मनीष कुमारदुबे को महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, पुष्कल कुमार भट्ट, संयुक्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, अनुपम दीक्ष्ति, कोषाध्यक्ष भोला मौर्य, आडीटर मनीष कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंकुश तिवारी को वर्ष 2023-24 के लिए शपथ दिलाई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला माडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा, महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमशंकर त्रिवेदी, बलिराज उमराव, सुशील मिश्रा, श्रवण कुमार गौड़, पियूष खन्ना, आलोक कुमार सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह भदौरिया, रामनरेश साहू, अमित रस्तोगी, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, पुष्कल भट्ट, कुलदीप सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, रवि त्रिवेदी भी मौजूद रहे।