Sunday , January 5 2025

प्रमोद तिवारी की पहल पर अयोध्या चित्रकूट के लिए नये राष्ट्रीय राजमार्ग के तोहफे की बढ़ी आसार, रामपुर खास में खुशी

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दिये मंत्रालय को कार्रवाई के निर्देश

प्रतापगढ़। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की पहल पर नये साल में जल्द ही रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र को एक राष्ट्रीय राजमार्ग तथा केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अर्न्तगत तीन बड़े मार्गो के निर्माण की सौगात मिल सकने की उम्मीद जगी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के द्वारा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजे गये राष्ट्रीय राजमार्ग समेत इन महत्वपूर्ण सड़को के प्रस्ताव पर मंत्रालय ने ठोस पहल की शुरूआत भी की है। नई दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सांसद प्रमोद तिवारी ने अयोध्या से चित्रकूट धाम बाया बाबा घुइसरनाथ धाम को राष्ट्रीय राजमार्ग से आच्छादित करने के लिए अमेठी के जगदीशपुर, गौरीगंज से प्रतापगढ़ रामपुर खास के अठेहा, घुइसरनाथ धाम, लालगंज अझारा होते हुए जिले के आलापुर व समीपवर्ती सैनी, सिराथू-मंझनपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर पत्र सौंपा था। सांसद प्रमोद तिवारी के पत्र पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने श्री तिवारी को भेजे गये पत्र में यह भरोसा दिलाया है कि उनके तथ्यगत प्रस्ताव के आधार पर प्रस्तावित नए राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल किये जाने के निर्देश मंत्रालय को दिये गये हैं। सांसद प्रमोद तिवारी ने सडक परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम तथा लालगंज तहसील एवं दीवानी न्यायालय मुख्यालय समेत विविध महत्वपूर्ण दृष्टिकोणों से इस नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को सामाजिक एवं आथिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से घोषित किये जाने का अनुरोध कर रखा है। इस नए राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी मिलने पर पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम भी पर्यटन केन्द्रस्थली के रूप में एनएच से आच्छादित हो सकेगा। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के द्वारा रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र मे तीन महत्वपूर्ण मार्गो के भी केन्द्रीय सड़क निधि से हाइवे के रूप में निर्मित कराए जाने का प्रस्ताव भी सडक परिवहन मंत्रालय को सौपा है। इन प्रस्तावो पर भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी प्रमोद तिवारी को पत्र के जरिए जानकारी देते हुए परियोजनाओं को प्राथमिकता सूची मे लिए जाने के निर्देश निर्गत किये हैं। इनमें क्षेत्र की रांकी मुस्तफाबाद, नरवल मार्ग होते हुए राहाटीकर रेहुआ लालगंज को पार करते हुए चाहिन, सिलौधा, आमीशंकरपुर, नेवली का पुरवा तथा दूसरे सगरा रजबहा की पटरी पर धधुआ गाजन से वर्मा नगर व कामापटटी से बीजूमऊ तक के बीच का छूटा हुआ भाग एवं तीसरे प्रस्ताव के तहत कारगिल शहीद शशिकांत शुक्ला मूर्ति स्थल चिचिहरा से शाहबरी, भैंसना, कटेहटी, हनुमानगढ़ी, सैंठा, विशेषरगंज हाइवे तक अब मंत्रालय के जांचोपरान्त मार्ग निर्माण के लिए धन आवंटन हेतु प्रक्रिया शुरू हुई है। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सांसद प्रमोद तिवारी को भेजे गये पत्रांे को लेकर लोगों मे अब एनएच समेत कई मार्गो की जल्द सौगात मिलने को लेकर यहां इलाके मे खुशी का माहौल देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा सांसद को लिखे गये पत्रों की जानकारी बुधवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।