Monday , December 23 2024

फतेहपुर: असलहा फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपी सहित दर्जनभर तमंचे बरामद

फतेहपुर, 02 जनवरी। जिले में सोमवार को पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक अवैध असलहा फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अवैध असलहों का शातिर आरोपी की निशानदेही पर एक दर्जन तमंचे बरामद किए हैं।
ललौली थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर एक असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक देसी रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे और असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। यह कामयाबी वाहन चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस को उस वक्त लगी जब सिधांव गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा। पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध तरीके से तमंचे बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली। गिरफ्तार अभियुक्त मन्ना पुत्र सुखदेव निवासी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर मवईया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अवैध असलहा फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी दिनों से अवैध असलहों की तस्करी के काम में लगा हुआ है। कल्याणपुर थाने से भी असलहा फैक्ट्री के संचालन मामले में वह जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके से एक देशी रिवाल्वर, छह 315 बोर के तमंचे और छह 312 बोर के तमंचे, कारतूस, कुछ अर्धनिर्मित तमंचे, नाल, भट्टी, हथौड़ी समेत भारी मात्रा में तमंचा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।