Monday , December 23 2024

FatehpurNews तीन चोरी की बाइक समेत दो युवक गिरफ्तार

Fatehpur news, Fatehpur letest update


फतेहपुर (अमर चेतना) ।पुलिस ने दोपहर दो युवकों सहित तीन चोरी की बाइक बरामद किया है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ रोड के नौगांव पुलिया के निकट दोपहर करीब एक बजे मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग बिना नम्बर की चोरी की तीन मोटरसाइकिल लिए कही जाने की फिराक में है।सूचना पर थानाध्यक्ष ने एसआई राम सिंह और सत्यप्रकाश सिंह को पुलिसबल के साथ नौगाँव पुलिया भेजा।पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर दो युवक भागने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया और मौके से पुलिस ने बिना नम्बर की तीन एचएफ डीलक्स बाइकें बरामद की है।थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक थाना क्षेत्र के जमरावां के मितलू का पुत्र रिंकू कुमार 21 तथा कानपुर महानगर के किदवई नगर,जूही कालोनी निवासी स्व.विजयपाल का पुत्र राहुल 22 हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है।