मेलबर्न। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (championship) के फाइनल में भारत का खेलना लगभग तय हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार दूसरा मैच बड़े अंतर से हार गई है और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम का दावा कमजोर हो चुका है। वहीं, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तय हो गया है। दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत को फायदा हुआ है। अब टीम इंडिया आसानी के साथ दूसरे स्थान पर रहकर लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट चौथे दिन ही पारी और 182 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (3/58) और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (2/49) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया। वहीं, एलेक्स कैरी ने भी शतकीय पारी खेली। गेंद के साथ ग्रीन ने पांच विकेट लिए।