– उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा, तीन चार पहिया वाहन भी पुलिस ने पकड़े
बांदा। देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय गिरोह के छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 82.35 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। गांजे की कीमत 13 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने अवैध गांजे के परिवहन व बिक्री करने में इस्तेमाल किए गए तीन चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं। मालुम हो कि उड़ीसा और उत्तराखंड से सब्जी व खाद्य पदार्थों के वाहन में लादकर लाया जाता था और बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर और आसपास के जनपदों में बिक्री की जाती थी।
बुधवार रात में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये लगभग 13 लाख रुपये की कीमत के 82.35 किलोग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि रात में पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति एक चार पहिया वाहन में उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर महोबा की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर चेकिंग करते हुए अवैध गांजे के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही मौके से अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन को भी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त संगम साहू पुत्र छोटेलाल साहू निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर उड़ीसा और उत्तराखण्ड से सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों को लाने वाले वाहन में भारी मात्रा में अवैध सूखा गांजा तस्करी करके लाता था। इसके बाद बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों में अपने फुटकर विक्रेताओं को बेचता था। वह फुटकर विक्रेता इसकी छोटे-छोटे पैकेटों में फुटकर बिक्री करते थे। इसके पहले भी वह पिछले साल भी 28 दिसम्बर को अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी द्वारा एक ट्रक में उड़ीसा से लाये गये 195 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया था जिसमें वह 16 फरवरी को जेल से छूटा था। 27 दिसंबर की रात को भी वह अवैध गांजा उड़ीसा से लेकर आया था। महोखर कट के पास अपने स्थानीय विक्रेताओं रामलखन, सरवन यादव, याकूब, सुरेश कुमार और विजय गुप्ता को बेच रहा था तभी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 13 रुपये कीमत का 82.35 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा तथा अवैध गांजे के परिवहन व तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन (एक बोलेरो पिकअप, एक बोलेरो, एक टाटा टिगोर) बरामद हुई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त संगम साहू पुत्र छोटेलाल निवासी जीआईसी स्कूल के पीछे सिविल लाइन कोतवाली नगर, रामलखन अवस्थी पुत्र बसंत कुमार निवासी पतरहा थाना गिरवां, सरवन यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव निवासी धीरज नगर लोहार तलैया कोतवाली नगर, याकूब पुत्र मोहम्मद कदीर निवासी मर्दननाका थाना कोतवाली नगर, सुरेश कुमार पुत्र कल्लू यादव निवासी महोखर थाना कोतवाली देहात, विजय कुमार गुप्ता पुत्र रज्जन कुमार गुप्ता निवासी जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट शामिल हैं। पुलिस टीम में मिथिलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, उप निरीक्षक मयंक सिंह चन्देल, उप निरीक्षक सैफ अहमद अंसारी, उप निरीक्षक पवन कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रवेश पटेल, प्रवेश पाल, सनी कुमार व दिनेश निरंजन शामिल रहे।