– आक्सीजन प्लांट को भी देखा, आवश्यक निर्देश दिए
– टेक्नीशियन व स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाने की कही बात
बांदा। डीएम दीपा रंजन ने बुधवार को कोविड के परिपेक्ष्य में जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट एवं कोविड नियंत्रण के लिए बनाये गये कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में बनाये गये आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली। आक्सीजन प्लांट संचालित पाया गया। इसके उपरान्त उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में लगी वेन्टिलेटर मशीन को चलवाकर देखा जो कि संचालित पाई गई। इसके साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को वार्ड में लगे टेक्नीशियन, स्टाफ को कोविड के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान 23 कोविड बेड की व्यवस्था पाई गई तथा वेन्टिलेटर आदि संचालित मिले। जिलाधिकारी ने समय-समय पर सारी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
इसके बाद उन्होंने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 30 बेड पीआईसीयू में संचालित हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अस्पताल में किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के अन्तर्गत वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए लोग आ रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित किये गये हेल्थ एटीएम के अन्तर्गत की जाने वाली स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा को दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।