प्रतापगढ़। दो बाइक की हुई टक्कर में घायल युवक की मौत को लेकर लालगंज कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के बेलहा गांव निवासी मो. जहीर पुत्र रमजान अली ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते सात दिसंबर की शाम उसका पुत्र मो. अलफैज 32 बाइक से किसी कार्य से लालगंज जा रहा था। इधर लालगंज की ओर से एक युवक बाइक से आ रहा था। बेलहा के पास उसने लापरवाहीपूर्वक तीव्र गति से बाइक चलाते हुए पीडित के बेटे मो. अलफैज की बाइक में टक्कर मार दिया था। जिससे गंभीर रूप से घायल मो. अलफैज की मौत हो गयी थी। मामले मे पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ तीव्र गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।