बांदा, 28 दिसंबर। चित्रकूट मंडल मुख्यालय बांदा में मवई बाईपास चौराहे के पास बुधवार को सवेरे तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में डंपर के चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे महोबा से तिंदवारी के तरफ आ रहे डंपर ने हमीरपुर से बांदा की तरफ आ रही रोडवेज बस को मवई बाईपास के समीप जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दी। जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत है कि बस में सवार यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद बस के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य को भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं। अगर यहां दोनों तरफ ही स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाएं तो संभव है कि दुर्घटनाएं न हों। शासन-प्रशासन को इसओर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।