Monday , December 23 2024

सैनिक सम्मेलन में एसपी ने सुनीं समस्याएं

– एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा बैठक

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया। इसके साथ ही राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक भी की गई। बैठक में अपराधों की रोकथाम और शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वालों के साथ ही टापटेन इनामियां व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के खिलाु कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सैथ्निक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना। सैनिक सम्मेलन के बाद एसपी ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया जाए। साथ ही इन स्थानों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया जाए तथा कुछ पुलिस बल सादे वस्त्रों में विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहें। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड तथा मिशन शक्ति मोबाइल टीम लगातार ऐसे स्थलों पर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी निकाय चुनाव को सकुशल कराये जाने के लिए हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टाप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।