– नगर स्थित सभी विद्यालय के अध्यापकों ने विधायक को किया आश्वस्त
बांदा। सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट प्रदेश अध्यक्ष नेता शिक्षक दल, और शिक्षक संघ, शर्मा गुटके अधिकृत प्रत्याशी तथा वर्तमान शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए शहर के शिक्षण संस्थानों का सघन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान शिक्षक विधायक श्री त्रिपाठी ने भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, सरस्वती बालिका इंटर कालेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या इंटर कालेज, केसीएनआईटी, विद्यावती इंटर कालेज, ब्रह्मानंद इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, नगर पालिका बालिका इंटर कालेज, खानकाह इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के अध्यापकों और प्रधानाचार्य से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव में प्रथम वरीयता मत देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधायी व्यवस्था के तहत शिक्षकों की आवाज सदन में रखने के लिए शिक्षक प्रतिनिधि चुनकर भेजने की व्यवस्था की गई है। लेकिन वर्तमान सरकार इस व्यवस्था को भी नष्ट करके अपने राजनीतिक प्रतिनिधि इस पर भी रखना चाहती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। नगर स्थित सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने श्री त्रिपाठी को आश्वस्त किया कि पूरा जनपद उन्हें ही प्रथम वरीयता का मत देकर अपनी आवाज प्रस्तुत करने के लिए पुनः सदन में भेजेगा। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पतिराखन सिंह, जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष यमुना प्रसाद पांडेय, राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष लाल बिहारी कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री मनोज त्रिपाठी, बाबूलाल विश्वकर्मा, बृजमोहन सिंह, अरिमर्दन सिंह, बृजेश शुक्ला, रणविजय सिंह, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र उपाध्याय, अवध बिहारी मिश्रा, धनीराम, सुरेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।