Monday , December 23 2024

सीबीएसई की डेटशीट पर खत्म होगा इंतजार

सीबीएसई CBSE की डेटशीट का इंतजार हजारों बच्चे कर रहे हैं। हर रोज यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब परीक्षा में समय कम बचा है, लिहाजा सीबीएसई CBSE अब इसमें ज्यादा समय नहीं खराब करेगी। परीक्षा की डेटशीट किसी भी समय आ सकती है।

सीबीएसई की डेटशीट का इंतजार हजारों बच्चे कर रहे हैं। हर रोज यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब परीक्षा में समय कम बचा है, लिहाजा सीबीएसई (CBSE) अब इसमें ज्यादा समय नहीं खराब करेगी। परीक्षा की डेटशीट किसी भी समय आ सकती है। छात्रों को परीक्षा शेड्यूल के बारे में सटीक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in को चेक करते रहना चाहिए। किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न करें, सिर्फ वेबसाइट पर ही नजर बनाए रखें।

कोहरे से रेल सेवा प्रभावित , 279 ट्रेनें रद

सीबीएसई (CBSE) ने जारी किया प्रैक्टिकल शेड्यूल
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कम इंटरनल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई (CBSE)  की प्रायोगिक परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी। सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक इन परीक्षाओं को कराना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की गाइडलाइंस भी जारी की गई है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत दो जनवरी से हो रही है। सीबीएसई (CBSE)  के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए स्कूलों को नियमानुसार परीक्षा नियंत्रक और पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक आदि नियुक्त करने होंगे। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के बाद उनकी कॉपियों का मूल्याकंन करना होगा और आयोजन की समयावधि के दौरान उनके प्राप्तांक भी अपलोड करने होंगे।