कौशाम्बी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बताया जाता है की महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवाघाट निवासी बुलुबुल पुत्र बचपन अपने साथियों अरविंद , लालमन , विमलेश के साथ चालक दीपक पुत्र कमलेश के साथ ट्रैक्टर में सवार गोराजू स्थित एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर में ईंट लादकर जा रहा था ट्रैक्टर जैसे ही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में पलट गया हादसे में चारो दब गए चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे बुलबुल ,अरविंद , लालमन व विमलेश को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां महेवाघाट निवासी बुलबुल पुत्र बचपन की मृत्यु हो गई। वही ट्रैक्टर चालक दीपक पुत्र कमलेश रैदास मौके से फरार हो गया । पुलिस ने मृतक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया । हादसे की खबर पर मृतक के घर में कोहराम मच गया ।