प्रतापगढ़। कोरोना के दोबारा लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने बचाव को लेकर एहतियातन तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को नगर की सीएचसी परिसर मे स्थित ट्रामा सेंटर मे कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा टीम ने माकड्रिल किया। जिले के डिप्टी सीएमओ डा. आरपी गिरि के निर्देशन में ट्रामा सेंटर मे कोरोना के संभावित मरीजों के उपचार व उनके सुरक्षात्मक अन्य बिंदुओं पर पूर्वाभ्यास किया गया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि ट्रामा सेंटर मे कोरोना के उपचार को लेकर साफ सफाई के साथ सेनेटराइजेशन के विशेष प्रबन्ध प्रभावी किये जाएगें। उन्होने लोगों से भी एहतियातन सुरक्षा के लिए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। बतादंे कोरोनाकाल में लालगंज ट्रामा सेंटर को कोविड एल-वन के रूप मंे प्रभावी बनाया गया था। ट्रामा सेंटर परिसर मे ही क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट व कोविड रैनबसेरा तथा ऑक्सीजन कन्संटेªटर की भी सौगात मिल चुकी है।