Saturday , December 21 2024

सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) के घर छाया मातम, माँ का हुआ निधन

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunilgavaskar) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस महान बल्लेबाज की मां का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. गावस्कर की मां मीनल लंबे वक्त से अस्वस्थ थीं. बांग्लादेश दौरे पर कमेंट्री टीम का हिस्सा होने की वजह से वो आखिरी वक्त में मां के साथ नहीं थे. मां के चले जाने से पूर्व कप्तान गावस्कर बेहद दुखी हैं. मीनल इस साल आईपीएल के दौरान भी बीमार हो गई थी जिनसे मिलने के लिए वो बायो बबल छोड़कर बाहर निकले थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर इस वक्त बेहद दुखी हैं. 95 साल की उनकी माता मीनल गावस्कर का निधन हो गया है. पूर्व कप्तान के दुखी होने की वजह आखिरी समय में मां के साथ वक्त ना बिता पाना है. भारत के बांग्लादेश दौरे में कमेंट्री में व्यस्त होने की वजह से वो भारत में नहीं थे. मीनल काफी वक्त से बीमार चल रही थीं.

आपको बता दें कि मीनल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर माधव मंत्री की बहन थी. सुनील के अलावा परिवार में दो बहनें हैं. बहनों का नाम नूतन और कविता है. मीनल पिछले तकरीबन 1 साल से ही बीमार चल रही थी. इस साल आईपीएल के आयोजन के वक्त भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी. गावस्कर ने कमेंट्री छोड़ बाबो बाबल से बाहर जाकर मां के साथ वक्त बिताया था. हालांकि वो प्लेऑफ तक मां की हालत में सुधार होने के बाद वापस लौट आए थे.

सुनील गावस्कर के करियर में मां का योगदान

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर के पिता मनोहर से ज्यादा माता का उनके करियर में योगदान माना जाता है. छोटी उम्र में जब सुनील टेनिस बॉल से खेला करते थे तो बताया जाता है कि मां उनके साथ होती थीं. मां उनको गेंदबाजी करती थी और वो बैटिंग प्रैक्टिस किया करते थे.