Sunday , December 22 2024

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सामाजिक समरसता संगठन ने किया कम्बल वितरण

कौशाम्बी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन ने सिराथू कस्बे में संतो व निराश्रितो को कम्बल वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना ।
बताते चले की राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष डाक्टर निशीथ श्रीवास्तव की अगुवाई में संगठन के लोगो ने रविवार को सिराथू कस्बे के कालाकांकर रोड स्थित आश्रम में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया । साथ ही संगठन के लोगो ने दर्जनों निराश्रित व संतो को कम्बल वितरण किया । इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशीथ श्रीवास्तव ने अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया।  जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना गया । इस मौके पर निशीथ श्रीवास्तव , नरेंद्र लोधी , यदुराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।वही जनपद के मुख्यालय में भी भाजपा के वरिष्ठ लोगो ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई जिसकी जान कारी वेद प्रकाश पांडे ने दी।